उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: नेक पहल, सड़कों पर भूखे घूम रहे जानवरों को ये संगठन करा रहा भोजन - जानवरों को खिलाया भोजन

गोण्डा जिले में सावन कृपाल रुहानी मिशन नाम के संगठन अपनी गाड़ियों में हरी सब्जियां रखकर सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को खिला रहे हैं. उनका कहना है कि जब लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं तो सड़कों पर घूमने वाले गाय, बैल, बंदर और अन्य मवेशियों को भोजन नहीं मिल पा रहा है.

सड़को पर भूखे घूम रहे जानवरों को करा रहे हैं भोजन.
सड़को पर भूखे घूम रहे जानवरों को करा रहे हैं भोजन.

By

Published : Apr 11, 2020, 6:56 AM IST

गोण्डा: नोवेल कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन है. लॉकडाउन में इंसान के साथ-साथ जानवरों के सामने भी जीवनयापन का संकट है. इसी बीच गोंडा जिले से सुकून देने वाली एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो आपको अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रेरित करेगी.

यह तस्वीर एक ऐसे संगठन की है जो सड़कों पर घूम रहे बेसहारा मवेशियों को भोजन उपलब्ध करा रहा है. सावन कृपाल रुहानी मिशन नाम के इस संगठन के सदस्य अपनी गाड़ियों मे हरी सब्जियां रखकर सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को खिला रहे हैं. यह तस्वीर यह साबित करती है कि हमारे समाज में जब तक इस तरह के संवेदनशील लोग हैं, तब तक कोई भूखा नहीं रह सकता.

संगठन के प्रधान सेवक अजय रायतानी का कहना है कि लॉकडाउन के इस संकट के समय में जब गरीब परिवारों की मदद तो सभी कर रहे हैं. लेकिन इस संकट की घड़ी में जब लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं तो सड़कों पर घूमने वाले गाय, बैल, बंदर और अन्य मवेशियों को भोजन नहीं मिल पा रहा है.

उन्होंने बताया कि संगठन में कुल 25 सदस्य हैं और सभी को तीन समूहों में बांटा गया है. समूह के सदस्य अपने वाहनों पर सामग्री लेकर निकलते हैं और सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा मवेशियों को भोजन उपलब्ध कराते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details