उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: सरकार के खिलाफ सपाइयों ने थाली पीटकर किया प्रदर्शन - अखिलेश यादव

यूपी के गोंडा जिले में सरकार के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने थाली पीटकर प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन करते हुए सपाइयों ने 22 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा.

samajwadi party leaders protest in gonda
प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता

By

Published : Sep 21, 2020, 3:12 PM IST

गोंडा: जिले में सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर सरकार की नीतियों के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सपा जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय से प्रदर्शन की शुरुआत की.

दरअसल सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया. इसके बाद कार्यालय पर ही सपा नेता सूरत सिंह, नमिता शुक्ला नेता और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में 22 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया.

सपा के प्रदर्शन में पूर्व प्रत्याशी सपा सूरत सिंह, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला,प्रवक्ता राजेश दीक्षित सहित जिले के सैकड़ों की संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन कर रहे सपा नेता सूरत सिंह ने बताया कि उनका कार्यक्रम सपा कार्यालय से मार्च निकालकर जिलाधिकारी परिसर पहुंचकर ज्ञापन सौंपने का था, लेकिन पुलिस ने पहले ही कार्यालय पर घेराबंदी कर दी. सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय पर ही आ जाने के चलते यहीं पर उन्हें ज्ञापन सौंप दिया गया.

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सपाइयों का कहना था कि सरकार इतनी डर गई है कि अब सपा कार्यकर्ताओं को कार्यालय पर ही बंद कर दिया जा रहा है. वही सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उन्हें प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा तो आने वाले समय में पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details