उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा और गोरखपुर जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, पीड़ित परिवारों से करेगा मुलाकात - गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रा की गला घोंटकर हत्या

गोण्डा और गोरखपुर जिले की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा. बता दें कि बीते दिनों गोण्डा जिले में चारागाह की जमीन बताकर तीन परिवारों का घर गिरा दिया गया था तो वहीं गोरखपुर विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान की छात्रा का शव गृह विज्ञान विभाग के स्टोर के पास फंदे से लटका मिला था.

sapa pramukh akhilesh yadav
sapa pramukh akhilesh yadav

By

Published : Aug 7, 2021, 10:39 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 5 सदस्यीय समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को गोण्डा जाएगा. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 5 सदस्यीय समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जनपद गोरखपुर भी जाएगा.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि गोण्डा जिले के मैजापुर हाता विधानसभा कटरा बाजार में बीती 30 जुलाई को मुशीर खां, अमीर खां और आजम खां के घरों को सत्तापक्ष के इशारे पर चारागाह की जमीन बताकर गिरा दिया गया था. इस मामले की जांच एवं पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गोण्डा जाएगा. समाजवादी प्रतिनिधिमंडल में आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव निवर्तमान जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोण्डा, एमएलसी महफूज खां, पूर्व विधायक रामविशुन आजाद, पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे व अफजल खान जिलाध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा शामिल हैं.

गोरखपुर प्रतिनिधिमंडल में ये हैं शामिल
गोरखपुर जाने वाला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान की छात्रा की गला घोंटकर की गई हत्या की जांच और पीड़ित परिवार से मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल में लीलावती कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा उत्तर प्रदेश/पूर्व एमएलसी, मिठाई लाल भारती वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी बलिया, बृजेश कुमार गौतम गोरखपुर, नगीना प्रसाद साहनी निवर्तमान जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोरखपुर, दिग्विजय सिंह 'देव' प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:-ग्रामीणों ने जल निगम को दी चेतावनी, नहीं मिला पीने का पानी तो करेंगे 'सामूहिक पलायन'

जानें क्या है मामला
बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका का अंतिम संस्कार बीते सोमवार सुबह राजघाट पर काफी तकरार के बाद हुआ था. प्रियंका के अंतिम संस्कार के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली थी. छात्रा प्रियंका 31 जुलाई को गोरखपुर विश्वविद्यालय में सुबह नौ बजे से परीक्षा देने गई थी. उसी दिन पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे प्रियंका शव विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग के स्टोर के पास फंदे से लटका मिला था. परिजनों ने मौत को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. कैंट थाने में प्रियंका की हत्या के आरोप में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष व उनके सहयोगियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है. इसी मामले में सपा का प्रतिनिधिमंडल छात्रा प्रियंका के परिवार से मुलाकात करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details