उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में अमर शहीद राजेन्द्रनाथ के बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारी शुरू - cultural program will be organized in gonda prison

यूपी के गोंडा जिले में आजादी के महानायक अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का बलिदान दिवस 17 दिसम्बर को पारम्परिक तरीके से कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मनाया जाएगा. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

गोंडा में अधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी.
गोंडा में अधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी.

By

Published : Dec 11, 2020, 1:19 PM IST

गोंडाःजिले में आजादी के महानायक अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का बलिदान दिवस हर वर्ष की भांति 17 दिसम्बर को पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा. कलेक्ट्रेट सभागार गुरुवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन पूरी तरह से सुनिश्चित कराया जाए.

कार्यक्रम की रूपरेखा
बैठक में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सुबह 09 बजे हवन, 10 बजे गार्ड आफ ऑनर, 10ः30 बजे वृक्षारोपण, 10ः45 बजे सर्व धर्म सभा का आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11 बजे देशगान तथा दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का समापन होगा. बैठक में जिलाधिकारी ने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीपल चैराहा, जिला कारागार तथा अमर शहीद लाहिड़ी समाधि स्थल पर साफ-सफाई के साथ-साथ अन्य आवश्यक प्रबन्ध समय से सुनिश्चित कर लिए जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित कार्यक्रम स्थल जिला कारागार, पुष्पान्जलि, समाधि स्थल पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
बैठक में एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, एसडीएम वीर बहादुर यादव व महेन्द्र कुमार, जेल अधीक्षक शशीकान्त यादव, सीओ सिटी लक्ष्मीकान्त गौतम, प्रशिक्षु सीओ आशीष शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति, डीआईओएस अनूप श्रीवास्तव, समाजसेवी धरमवीर आर्य, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नईम अहमद, रेखा श्रीवास्तव तथ आर्य समाज के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details