उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल, आरोपी समेत 24 को गिरफ्तार - पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर गोंडा में जमकर बवाल हुआ. समुदाय विशेष के लोगों ने आरोपी के घर में पथराव किया और मारपीट की. फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मोर्चा संभाला है. पुलिस ने इस मामले में 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 11, 2022, 3:04 PM IST

गोंडा: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने को लेकर खरगूपुर थाना क्षेत्र में बवाल हो गया. बताया जा रहा है कि बाजार में दुकान लगाने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी. इससे नाराज लोगों ने आरोपी के घर को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी और युवक से मारपीट की है. पुलिस की जीप पर भी तोड़फोड़ की बात कही जा रही है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस ने आरोपी युवक समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि मामला खरगूपुर थाना क्षेत्र के खरगूपुर कस्बा स्थित बाजार का है. यहां विक्की नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिससे संबंधित समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया. इसके चलते गुस्साए लोगों ने विक्की के घर पर पथराव किया और जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि काफी देर तक बवाल चलता रहा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और मजिस्ट्रेट ने किसी तरह मामला शांत कराया. एसपी आकाश तोमर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर कहीं बवाल थमा.

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि खरगूपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के विरोध में लोगों ने पथराव और मारपीट की है. पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट डालने वाले युवक विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तोड़फोड़ और पथराव करने वाले 24 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-डीजे को लेकर सुलतानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद के सामने चले ईंट-पत्थर, बोलेरो फूंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details