उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट, चौकी इंचार्ज निलंबित - gonda today news

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले एक व्यक्ति से बदमाश 3.80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

गोण्डा में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट

By

Published : Aug 14, 2019, 10:18 AM IST

गोंडा:वजीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरियाडीह पुलिस चौकी इलाके में मंगलवार की दोपहर बेखौफ बदमाशों ने बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को गोली मार दी और उसके पास से 3.80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

गोण्डा में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट.

ये भी पढ़े:-बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने साधुओं को पीटा

कैसे हुई घटना

  • जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के नगरी गांव का रहने वाला सुमित तिवारी इलाहाबाद बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है.
  • मंगलवार को वह डुमरियाडीह स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से रुपये निकालने गया था.
  • सुमित ने बैंक से 3.80 लाख रुपये निकाले थे और लौटकर अपने सेंटर जा रहा था.
  • नगना गांव के मोड़ पर पहुंचते ही पीछे से पहुंचे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
  • सुमित गोली लगने से घायल होकर सड़क पर गिर गया.
  • पुलिस अधीक्षक ने डुमरियाडीह चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
  • एसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम सहित चार अलग-अलग टीमें गठित की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details