उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा-अयोध्या मार्ग पर रोडवेज बस और बोलेरो में भिड़ंत, एक की मौत 11 जख्मी - big news of gonda

गोंडा-अयोध्या मार्ग पर पांडेयपुर बाजार के समीप रोडवेज बस और बोलेरो के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, उक्त हादसे में 11 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

गोंडा-अयोध्या मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
गोंडा-अयोध्या मार्ग पर भीषण सड़क हादसा

By

Published : Nov 8, 2021, 7:06 AM IST

गोंडा:यूपी के गोंडा में गोंडा-अयोध्या मार्ग पर उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया, जब गोंडा से बारातियों से भरी बोलेरो वजीरगंज की ओर जा रही थी और रास्ते में रोडबेज बस व बोलेरो में भिड़ंत हो गई. वहीं, इस घटना में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

वहीं, बताया गया कि भर्ती कराए गए जख्मियों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत कर उन्हें बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

गोंडा-अयोध्या मार्ग पर भीषण सड़क हादसा

जाने क्या है पूरा मामला

बता दें कि गोंडा-अयोध्या मार्ग पर खोरहंसा चौकी अंतर्गत पांडेयपुर के पास प्रयाग डिपो की रोडवेज बस व बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक 25 बर्षीय राकेश नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में श्यामपता, प्रियांशु, गायत्री, कंजहे, धुनिया, रिंकू, राना समेत कुल 11 लोग जख्मी हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही बताया गया कि अस्पताल में भर्ती जख्मियों में से चार की हालत नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-शौच करने गए युवक को सीने में मारी गोली, हालत गंभीर

गोंडा-अयोध्या मार्ग पर भीषण सड़क हादसा

वहीं, सीएमएस डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि बोलेरो व बस की टक्कर में 11 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक 25 वर्षीय युवक की मौत होने की भी बात कही.

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि गोंडा-अयोध्या मार्ग पर प्रयाग डिपो बस व बोलेरो में भिड़ंत हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इस दुर्घटना में एक 25 वर्षीय राकेश नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details