उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा सड़क हादसे में एक की मौत, 12 यात्री घायल - गोण्डा सड़क हादसा

यूपी के गोण्डा में दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर के बाद रोडवेज बस खड़ी ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए. दो ट्रकों की भिड़त में एक ट्रक के खलासी की मौत हो गई.

etv bharat
ट्रक से भिड़ी रोडवेज

By

Published : Jan 22, 2020, 4:13 PM IST

गोण्डा: बहराइच राजमार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद रोडवेज बस खड़े ट्रक में भिड़ गई, इससे चालक सहित 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक खलासी की मौत हो गई. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खड़े ट्रक से भिड़ी रोडवेज बस.

गोण्डा में सड़क हादसा

  • बहराइच राजमार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई.
  • इस टक्कर में एक ट्रक खलासी की मौत हो गई.
  • इस हादसे के बाद गोण्डा की तरफ से आ रही रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकरा गई.
  • इस सड़क हादसे में लगभग 12 यात्री घायल हो गए.
  • घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस थाना अध्यक्ष कौड़िया, चौकी प्रभारी आर्यनगर और थाना अध्यक्ष खरगूपुर पहुंचे.
  • थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है.

आज सुबह घना कुहरा होने के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गए. जिसमें एक ट्रक के खलासी की उपचार के दौरान मौत हो गई है. चालक को थोड़ी चोट आई है, वह खतरे से बाहर है. दो ट्रक की भिड़ंत के बाद पीछे से आ रही रोडवेज बस भी टकरा गई. बस टकराने से कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें -चंदौली: स्कार्पियो नहर में पलटी, तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details