गोण्डा:जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के ढेमवा घाट पुल के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो गढ्ढे में गिर गई. इस घटना में ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. बता दें कि ये लोग साकीपुर गांव से तेरहवी में शामिल होने के बाद वापस घर जा रहे थे. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोण्डा: अनियंत्रित स्कॉर्पियो गढ्ढे में गिरी, 3 की मौत 4 घायल - गोंडा में सड़क हादसा
22:29 December 28
उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 4 लोग घायल भी हैं.
पढ़ें पूरी घटना
- ढेमवा चौकी के पास तेजगति से जा रही स्कॉर्पियो अचानक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी.
- इसमें अयोध्या के रुदौली थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी मो. अरशद, लक्ष्मी और रचना की मौके पर मौत हो गयी.
- स्कॉर्पियो सवार तीन अन्य की हालत गंभीर होने के कारण उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- नबाबगंज प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि ढेमवा चौकी के पास हुयी घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है.
- तीन लोग घायल हैं, जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है.
गोरखपुर: CM योगी ने गरीब-असहाय लोगों को वितरित किया कंबल
नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित ढेमवा घाट के पास मोड़ पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलट जाने से गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना में घायल 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक