गोण्डाःजिले के अयोध्या गोण्डा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. बारातियों को लेकर आ रही बोलेरो गाड़ी वजीरगंज थाना बन्धुसरा गांव के पास गन्ने से लदे ट्राले से जा भिड़ी. हादसे में 1 महिला की मौत हो गयी और 5 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी भेज कार्रवाई में जुट गई है.
बारातियों से भरी बोलेरो ट्राले से भिड़ी, 1 की मौत 5 घायल - outpost incharge gopal singh
अयोध्या गोण्डा हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा. बारातियों से भरी बोलेरो गन्ने से लदे ट्राले से भिड़ी. हादसे में एक महिला की हुई मौत और पांच लोग हुए घायल.
बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी ट्राले से भिड़ी
यह भी पढ़ें- बोले जयंत चौधरी, चुनाव सिर पर देख अब जाट-जाट चिल्ला रही राष्ट्रवादी पार्टी
नवाबगंज से बोलेरो बारातियों को लेकर गोण्डा के प्राइवेट मैरिज हॉल आ रही थी. वजीरगंज थानाक्षेत्र में अनियंत्रित बोलेरो गन्ने लदे ट्राले से भिड़ गई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए और 43 वर्षीय हेमलता जायसवाल की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को वजीरगंज सीएचसी भिजवाया गया.