उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gonda Road Accident: गड्ढे में गिरी श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित पिकअप, 4 की मौत 25 घायल

स्नान के लिये प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिक अप पलट गई और गड्ढे में जा गिरी. पिकअप पलटने से 4 लोगों की हुई मौत . हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जताया दुख.

खड्डे में गिरी श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित पिकअप
खड्डे में गिरी श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित पिकअप

By

Published : Jan 31, 2022, 9:58 AM IST

Updated : Jan 31, 2022, 10:50 AM IST

गोण्डाःघने कोहरे के चलते देर रात 45 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिर गई. पिकअप पलटने से हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इन घायलों में 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गोण्डा तरबगंज थाना रानीपुर पहाड़ी के पास यह हादसा हुआ. आनन-फानन में कुछ घायलों को जिला अस्पताल व कुछ घायलों को इलाज के लिये अयोध्या ले जाया गया. सभी श्रद्धालु स्नान के लिये प्रयागराज जा रहे थे. सभी बहराइच के गंगवल के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- Kanpur Bus Accident: बेकाबू बस ने राहगीरों को रौंदा, पांच की मौत, कई घायल


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने जनपद गोण्डा सड़क दुर्घटना (Gonda Road Accident) में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

Gonda Road Accident
सभी श्रद्धालु स्नान के लिये प्रयागराज जा रहे थे. हादसे में घायल श्रद्धालुओं का इलाज गोण्डा जिला अस्पताल और अयोध्या में चल रहा है. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है. पिकअप में लकड़ी का तख्त डालकर डबल स्टोरी सीट बनाई गई थी. जिस पर सवार यात्री संगम स्नान के लिए गंगवल और पयागपुर से इलाहाबाद संगम जा रहे थे. एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतकों में लल्लू (पुत्र कमलेश पासवान), हजारीलाल पासवान और संतदीन पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही जो और शव मिला है उसकी शिनाख्त की जा रही है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 31, 2022, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details