गोण्डा. जिले में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें 25 लोग घायल हो गए. कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पडरीकृपाल गांव के पास बलरामपुर मार्ग पर डीसीएम छुट्टा जानवर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. डीसीएम में सवार लोग अयोध्या से अंतिम संस्कार कर बलरामपुर लौट रहे थे. डीसीएम में कुल 35 लोग सवार थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के अनुसार, डीसीएम सवार लोग अयोध्या से अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे. गोंडा बलरामपुर मार्ग पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडरीकृपाल गांव के पास डीसीएम पशु आ जाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. डीसीएम में करीब 35 लोग थे. इसमें से 25 लोगों को चोटें आईं. इनको प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, एक की स्थिति गंभीर है जिसको लखनऊ हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. यह लोग बलरामपुर जिले के मथुरा गांव के निवासी हैं. डीसीएम में 9 महिलाएं भी थीं.