उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथों में तख्ती लेकर थाने पहुंचा 25 हजार का इनामी बदमाश, जान लें फिर क्या हुआ

प्रदेश में अपराधियों के बीच सीएम योगी के बुलडोजर से लेकर एनकाउंटर का खौफ साफ देखा गया है. भले ही योगी सरकार की दूसरी पारी का अभी शपथ ग्रहण ना हुआ हो, लेकिन अपराधियों में एनकाउंटर का डर अभी से सताने लगा है. यह खौफ आज गोण्डा के छपिया थाने में देखने को मिला.

etv bharat
पुलिस का खौफ

By

Published : Mar 16, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Mar 16, 2022, 8:01 AM IST

गोण्डा: प्रदेश में अपराधियों के बीच योगी राज में बुलडोजर से लेकर एनकाउंटर का खौफ साफ देखा जा रहा है. भले ही अभी योगी सरकार की दूसरी पारी का शपथ ग्रहण ना हुआ हो, लेकिन अभी से अपराधियों में एनकाउंटर का डर सताने लगा है. ऐसा ही एक मामला गोण्डा में देखने को मिला. मंगलवार की दोपहर हाथ में तख्ती लेकर 25 हजार का इनामी बदमाश गौतम सिंह थाने पहुंचा और उसने पुलिस से गुहार लगाई कि मैं सरेंडर कर रहा हूं. प्लीज मुझे गोली मत मारो और गिरफ्तार कर लो.



बताते चलें कि 8 मार्च को जिले के छपिया थाना क्षेत्र के करनपुर से गल्ला व्यवसाई शील प्रकाश उर्फ बबलू गुप्ता का अपहरण किया गया था. अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी. जिसके बाद पुलिस की सक्रियता से आनन-फानन में व्यवसाई को रेस्क्यू कर एक आरोपी रिंकू नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, 2 दिन पहले पुलिस एनकाउंटर में राजकुमार यादव और जुबैर अली नाम के दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े.

पुलिस का खौफ

25 हजार के इनामी दोनों बदमाशों को पुलिस और एसओजी टीम द्वारा दबोचे जाने के बाद अपहरण कांड का चौथा आरोपी गौतम सिंह आज अचानक थाने पहुंच गया. आरोपी अपने भाई के साथ हाथ में तख्ती लेकर पहुंचा था, जिस पर लिखा था कि प्लीज मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, मैं सरेंडर कर रहा हूं. मुझे गोली मत मारिए. आरोपी गौतम सिंह ने बताया कि करनपुर के गल्ला व्यवसाई शील प्रकाश गुप्ता के अपहरण में मेरा हाथ था.

पुलिस का खौफ

अब इसे योगी सरकार का खौफ कहें या फिर अपराधियों में कानून का डर, लेकिन अचानक थाने पहुंचकर सरेंडर करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, जब इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. छपिया थाना क्षेत्र के व्यवसाई के अपहरण का मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें- बदायूं में भाजपा ने हरवाया 4 बीघा खेत, जानें पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज चौथा आरोपी 25 हजार का इनामी बदमाश गौतम सिंह अचानक थाने पर पहुंच गया. आरोपी हाथ में तख्ती लेकर पहुंचा जिस पर लिखा हुआ था कि प्लीज मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, मैं सरेंडर कर रहा हूं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है. सरकार अपराधियों को लेकर बहुत सख्त है और किसी भी हालत में अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 16, 2022, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details