उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में किराना व्यापारी को लूटने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

गोंडा में किराना व्यापारी से दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है.

किराना व्यापारी से लूट
किराना व्यापारी से लूट

By

Published : Mar 17, 2023, 7:27 AM IST

घटना का खुलासा करते सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम

गोंडा:जिले में किराना व्यापारी से लूट का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 10 मार्च को देहात कोतवाली क्षेत्र के सिसउर के पास किराना व्यापारी से 4.5 लाख रुपये की लूट हुई थी. इसके बाद से पुलिस लुटेरों की तलाश में थी. इनके पास से 1.64 लाख रुपये नकद, 1 कार, 1 बाइक और 2 तमंचे बरामद किये गये. पुलिस अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.

सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि 10 मार्च को धानेपुर थाना क्षेत्र के व्यापारी चंद्र प्रकाश पाण्डेय के साथ 4.5 लाख रुपये की लूट हुई थी. चन्द्र प्रकाश ऑटो में बैठकर गोंडा से धानेपुर जा रहे थे. इस दौरान लुटेरे गोंडा से व्यापारी के साथ चल रहे थे. बीच में सिसउर के पास सुनसान जगह देखकर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.

सीओ सिटी के अनसार, एसपी के निर्देश पर इस मामलें में 4 टीमें गठित की गई थीं. इनको गुरुवार को सफलता मिली. देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त चंद्रशेखर, राम मनोहर, नीलेश और संदीप धानेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. मामले में विधिक कार्रवाई कर 4 आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःतमंचे से लैस 5 बदमाशों ने कई घरों में बोला धावा, लूट में विफल होने पर असलहे के बट से किसान को किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details