गोंडा:जिले में किराना व्यापारी से लूट का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 10 मार्च को देहात कोतवाली क्षेत्र के सिसउर के पास किराना व्यापारी से 4.5 लाख रुपये की लूट हुई थी. इसके बाद से पुलिस लुटेरों की तलाश में थी. इनके पास से 1.64 लाख रुपये नकद, 1 कार, 1 बाइक और 2 तमंचे बरामद किये गये. पुलिस अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि 10 मार्च को धानेपुर थाना क्षेत्र के व्यापारी चंद्र प्रकाश पाण्डेय के साथ 4.5 लाख रुपये की लूट हुई थी. चन्द्र प्रकाश ऑटो में बैठकर गोंडा से धानेपुर जा रहे थे. इस दौरान लुटेरे गोंडा से व्यापारी के साथ चल रहे थे. बीच में सिसउर के पास सुनसान जगह देखकर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.