गोण्डा : जनपद के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे दो भाइयों पर लोहे की राॅड से जानलेवा हमला किया गया जिसमें एक भाई की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड और होण्डा सिटी कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिक्सीर गांव में बीते 6 सितंबर को प्रधान प्रतिनिधि के दो भाइयों पर रात्रि के ऊपर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे की राॅड से जानलेवा हमला किया था. जिसमें चचेरे भाई बृजेश की मौत हो गई थी. इस हमले में एक भाई कृष्णभान को गंभीर चोटें भी आयी थी. इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच में चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में पड़ोसी के दामाद ने विवाद के बाद रात्रि में सोते समय लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी रोहितास को होंडा सिटी कार वा लोहे का रॉड के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर (SP Akash Tomar) द्वारा डाॅग स्क्वायड व फारेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित कर थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज व प्रभारी एसओजी सर्विलांस को लगाया गया. इस मामले में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जांच के बाद एक आरोपी रोहिताश उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल लोहे की राॅड व घटना में प्रयुक्त एक होण्डा सिटी कार बरामद कर लिया.