उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला के मकान पर रिश्तेदारों ने जमाया कब्जा, सांसद के हस्तक्षेप से पीड़ित परिवार को मिला न्याय - मकान पर कब्जा

गोंडा में एक महिला के मकान पर उसके ही रिश्तेदारों ने कब्जा (MP house possession problem solution) कर लिया था. उन्होंने मकान पर ताला लगा दिया था. पीड़ित परिवार ने सांसद से इसकी शिकायत की. सांसद की पहल पर परिवार को न्याय मिल गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 7:58 PM IST

मकान से कब्जा हटने पर परिवार ने सांसद का आभार जताया.

गोंडा :जिले के मनकापुर में दबंगों ने एक महिला के मकान पर कब्जा कर लिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने सांसद कीर्तिवर्धन सिंह से मदद मांगी. सांसद ने पुलिस को मामले से अवगत कराया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान से कब्जा हटवा दिया. परिवार के सांसद का आभार जताया है.

बंटवारे के समय पाकिस्तान से आया था परिवार :मनकापुर कस्बे में भगत सिंह मोहल्ले में एक सिख परिवार देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान से विस्थापित होकर आया था. सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के बाबा की मदद से सरदार मोहर सिंह का परिवार यहां रहने लगा. कुछ समय बाद सरदार मोहर सिंह की मृत्यु हो गई. इस प्रॉपर्टी के उनके दो बेटे बराबर के मालिक हो गए. उसके बाद परिवार के एक बेटे की मौत के बाद परिवार कानपुर में रहने लगा. जिस शख्स की मौत हुई, उनका बेटा जसविंदर अमेरिका चला गया. वह वहां नौकरी कर रहा है. इस बीच उनके घर व प्रॉपर्टी पर रिश्तेदार ने कब्जा जमा लिया.

थाने में नहीं हुई सुनवाई :अमेरिका रह रहे जसविंदर की मां कुलवंत कौर कानपुर रहकर अपने पुस्तैनी मकान की देखरेख के लिए अक्सर मनकापुर आती-जाती रहती थी. दो महीने बाद जब वह कानपुर से लौटी तो देखा उन्हीं के रिश्तेदार ने मकान का ताला तोड़कर अपना ताला लगा रखा है, उसने मकान पर कब्जा कर रखा है. महिला ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

इसके बाद सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया से परिवार ने शिकायत की. सांसद ने न्याय का आश्वासन देते पुलिस सहित उच्च अधिकारियों से बात कर महिला के मकान से कब्जा हटवा दिया. पीड़ित महिला परिवार सहित सांसद के आवास पर मनकापुर कोट पहुंचकर सांसद को धन्यवाद जताया.

यह भी पढ़ें :भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह बोले, अखिलेश सरकार में हर महीने दंगा होता था, क्या खुशबू बांट रहे थे या इत्र

Gonda MP Kirtivardhan Singh का बयान, तुलसी की जन्मस्थली बनेगी पर्यटन स्थल

Last Updated : Sep 18, 2023, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details