गोंडा :जिले के मनकापुर में दबंगों ने एक महिला के मकान पर कब्जा कर लिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने सांसद कीर्तिवर्धन सिंह से मदद मांगी. सांसद ने पुलिस को मामले से अवगत कराया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान से कब्जा हटवा दिया. परिवार के सांसद का आभार जताया है.
बंटवारे के समय पाकिस्तान से आया था परिवार :मनकापुर कस्बे में भगत सिंह मोहल्ले में एक सिख परिवार देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान से विस्थापित होकर आया था. सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के बाबा की मदद से सरदार मोहर सिंह का परिवार यहां रहने लगा. कुछ समय बाद सरदार मोहर सिंह की मृत्यु हो गई. इस प्रॉपर्टी के उनके दो बेटे बराबर के मालिक हो गए. उसके बाद परिवार के एक बेटे की मौत के बाद परिवार कानपुर में रहने लगा. जिस शख्स की मौत हुई, उनका बेटा जसविंदर अमेरिका चला गया. वह वहां नौकरी कर रहा है. इस बीच उनके घर व प्रॉपर्टी पर रिश्तेदार ने कब्जा जमा लिया.
थाने में नहीं हुई सुनवाई :अमेरिका रह रहे जसविंदर की मां कुलवंत कौर कानपुर रहकर अपने पुस्तैनी मकान की देखरेख के लिए अक्सर मनकापुर आती-जाती रहती थी. दो महीने बाद जब वह कानपुर से लौटी तो देखा उन्हीं के रिश्तेदार ने मकान का ताला तोड़कर अपना ताला लगा रखा है, उसने मकान पर कब्जा कर रखा है. महिला ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.