गोंडा: लायंस क्लब गोंडा की ओर से जिले के वैकंटाचार्य क्लब में निशुल्क दिव्यांगजन रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 300 से अधिक दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन कराकर उनके उपकरण के लिए नाप ली गई. बता दें कि भारत सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगों के उपकरण के लिए पंजीकरण किया जा रहा है.
इस बारे में कैंप चेयरमैन दिलीप सिंह ने बताया कि लायंस क्लब गोंडा द्वारा दिव्यांगजन शिविर आयोजित किया गया है. इसमें जिले के 300 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर अपने उपकरणों के लिए नाप दी है. शिविर में नाप लेने के बाद लगभग 45 दिन बाद फिर से शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन में सभी लाभार्थियों की डिटेल ली गई है और वितरण की भी सूचना उनको फोन पर पहले से ही दी जाएगी.