उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज न मिलने पर शादी के ही दिन लड़के वालों ने तोड़ा रिश्ता - शहर कोतवाली गोंडा

यूपी के गोंडा में दहेज न मिलने पर लड़के वालों ने शादी के दिन ही रिश्ता तोड़ दिया और बारात लेकर नहीं पहुंचे. अब लड़की के परिजन पुलिस को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

न्याय की गुहार लगाते पीड़ित.
न्याय की गुहार लगाते पीड़ित.

By

Published : Aug 3, 2021, 11:04 PM IST

गोंडाःजिले में शादी के सपने सजोए हुए एक दो बहनों के अरमानों पर दहेज के लोभियों ने चकनाचूर कर दिया और परिवार की की इज्जत तार-तार कर दी. निकाह के लिए मुकर्रर हुई तारीख के दिन ही लड़के वालों ने शादी करने से मना कर दिया और रिश्ता तोड़ दिया. दहेज के लोभियों ने इसलिए रिश्ता तोड़ दिया कि दहेज में कुछ और रुपये व एक मोटर साइकिल चाहिए थी, जो लड़की का गरीब परिवार न दे सका. लड़के वालों ने फोन पर रिश्ता तोड़ दिया और बारात नहीं लेकर पहुंचे. अब लड़की के मां-बाप पुलिस कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे है. इंसाफ पाने के लिए आस लगाए बैठा परिवार गमजदा है.

न्याय की गुहार लगाते पीड़ित.

शहर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज के रहने वाले जाकिर अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बेटी सनाया इदरीसी व राबिया इदरीसी का विवाह थाना करनैलगंज क्षेत्र के सकरौरा गांव निवासी रिजवान व रियाज से तय किया था. 2 साल पहले 25 नवंबर 2019 को मंगनी भी हुई थी. उस दौरान लड़के वाले की तरफ से डेढ़ सौ लोग आए थे, जिनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया था. उन्होंने बताया कि यानी 2 अगस्त को निकाह की तारीख तय हुई थी. लेकिन ऐन वक्त पर लड़के वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया और फोन करके कहा कि 2-2 लाख हम लोगों को दीजिए तब निकाह करेंगे.

दूल्हे की मां अख्तर बानो ने बाकायदा फोन कर लड़की वालों से पैसों की मांग की और न मिलने पर शादी करने से मना कर दिया. यह जानकारी मिलने पर लड़की पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया और गम का माहौल छा गया. लड़कियों की मां सहरुन निशा ने बताया कि लड़के वाले ने पहले दान-दहेज की बात नहीं की थी, लेकिन निकाह के दिन दहेज मांगने लगे. जब वह दहेज देने पर असमर्थता जताई तो निकाह से इनकार कर दिया और बारात नहीं लाए. जबकि हमने शादी का कार्ड व मैरेज हाल सहित पूरी व्यवस्था कर चुके थे. उन्होंने कहा कि लड़के वाले अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details