उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सामने आईं असली अनामिका शुक्ला, जिसके नाम पर हुआ 12 लाख से ज्यादा का फर्जीवाड़ा - गोंडा समाचार

बहुचर्चित अनामिका शुक्ला गोंडा में सामने आईं. वह जिले के भुलईडीह की रहने वाली हैं. इनके नाम पर 12 लाख रुपये से ज्यादा का फर्जीवाड़ा हुआ था. उन्होंने बीएसए के सामने आकर अपना पक्ष रखा और अपने शैक्षिक अभिलेख दिखाए.

सामने आईं असली अनामिका शुक्ला.
सामने आईं असली अनामिका शुक्ला.

By

Published : Jun 9, 2020, 10:00 PM IST

गोंडा:सूबे के शिक्षा महकमे और राजनीतिक गलियारे में बीते एक हफ्ते से चर्चा का विषय बनी अनामिका शुक्ला आखिरकार सामने आ ही गई. गोंडा के भुलईडीह की रहने वाली अनामिका शुक्ला ने अभी तक किसी जिले में नौकरी नहीं की है. उन्होंने जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने उपस्थित होकर दावा किया है कि मेरे शैक्षिक अभिलेखों का दुरुपयोग किया गया है.

सामने आईं असली अनामिका शुक्ला जिसके नाम पर सुप्रिया पाठक ने किया फर्जीवाड़ा.

अनामिका शुक्ला आईं बीएसए के सामने

अनामिका शुक्ला ने बीएसए के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि उसने किसी भी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नौकरी नहीं की है. यही नहीं उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने मूल शैक्षिक अभिलेख भी दिखाए.

अब तक हैं बेरोजगार

अनामिका शुक्ला ने बताया कि उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के लिए सुलतानपुर, जौनपुर, बस्ती, मिर्जापुर और लखनऊ में आवेदन किया था, लेकिन न तो वह काउंसिलिंग में शामिल हुईं और न ही कहीं नौकरी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके अभिलेखों को इन्हीं जिले से प्राप्त कर दुरुपयोग करके कई लोग नौकरी कर रहे हैं. अनामिका शुक्ला ने बीएसए को अपने प्रमाणित मूल अभिलेख की प्रति देकर कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पति के साथ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी है.

आज ऑफिस अनामिका शुक्ला आईं और अपनी शिकायत दर्ज कराई. उनका कहना था कि उनके शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर फर्जीवाड़ा किया गया है. उसने अपना मूल अभिलेख भी दिखाया है.
-डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, बीएसए

ABOUT THE AUTHOR

...view details