उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को मिली जिम्मेदार पदों की कमान - राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर गोंडा जिले में बेटियों को महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई.

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को मिली जिम्मेदार पदों की कमान
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को मिली जिम्मेदार पदों की कमान

By

Published : Jan 24, 2022, 9:37 PM IST

गोंडा :राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर गोंडा जिले में बेटियों का सम्मान किया गया. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले में बालिकाओं को न्यायिक मजिस्ट्रेट की कमान सौंपी गई. बालिकाओं ने अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका निदान किया.

गोंडा जिले में केंद्रीय विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा सुहानी पांडे को जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया. अधिकारी की कुर्सी पर बैठते ही सुहानी पांडे ने कार्यालय की फाइलों का जायजा लिया और पेंडिग समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि बालिकाएं अपना लक्ष्य तय करें और उसकी प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करें. वह अपने भविष्य की निर्माता स्वयं बने.

इसी कड़ी में न्याय पीठ बाल कल्याण समिति में बालिकाओं को न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाया गया. एम्स इंटरनेशनल में 11वीं की छात्रा मुस्कान दुबे को बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कृष्ण प्रताप सिंह ने बालिकाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. उन्होंने बालिकाओं, बच्चों व आमजनों के हित में काम करने का बेहतर ढंग का गुर सिखाए.

इसे पढ़ें- कोरोना से पहले और कोरोना के बाद, क्या सचमुच स्वास्थ्य बजट में अंतर आया ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details