गोंडा: जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर से अमरूद तोड़ने निकली दो नाबालिग 6 व 7 वर्षीय बच्चियों के साथ गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. हालांकि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.
गोंडा: अमरूद तोड़ने गई दो सगी बहनों के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज - गोंडा ताजा खबर
यूपी के गोंडा में घर से अमरूद तोड़ने गई दो नाबालिग बच्चियों के साथ गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई है.
मामला जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां गांव में अमरूद तोड़ने गई दो नाबालिग बच्चियों के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी जब नाबालिग बच्चियों के परिवार वालों को मिली तो परिवार में हड़कंप मचा गया है. घटना के बाद परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
वहीं क्षेत्राधिकारी तरबगंज महावीर सिंह ने बताया कि एक लिखित तहरीर मिली थी कि दो बच्चियों के साथ एक गांव के ही युवक ने दुष्कर्म की घटना को किया है. प्रकरण के संबंध में स्थानीय थाने में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दोनों बच्चियों को मेडिकल के लिए भेजा गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई है. घटनास्थल का उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है. गांव में पुलिस बल तैनात है.