उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी राज्यसभा सांसद बृजलाल का विपक्ष पर हमला, ओवैसी को बताया भेड़िया व AIMIM पार्टी को देशद्रोही

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में बीजेपी का अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन का किया गया आयोजन. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बृजलाल ने सपा, बसपा और ओवैसी पर जमकर साधा निशाना. कहा- बिना पैसा दिए बहनजी के दर्शन नहीं होते. वहीं, ओवैसी को बताया भेड़िया व AIMIM को देशद्रोही पार्टी करार दिया.

बीजेपी राज्यसभा सांसद बृजलाल का विपक्ष पर हमला
बीजेपी राज्यसभा सांसद बृजलाल का विपक्ष पर हमला

By

Published : Jan 3, 2022, 9:35 PM IST

गोंडा : गोंडा जिले में सोमवार को बीजेपी का अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के धानेपुर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व डीजीपी व राज्यसभा सांसद बृजलाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- कांशीराम ने बसपा पार्टी बनाई थी, मायावती ने पार्टी बेंचा.

उन्होंने कहा- मायावती दलितों की सबसे बड़ी विरोधी हैं. बिना पैसा दिए बहनजी के दर्शन नहीं होते है. बहन जी के दर्शन के लिए कम से कम एक लाख रुपया जमा करना पड़ता है, तभी बहन जी का दर्शन होता है. मायावती की सरकार में एससी/एसटी को कमजोर करने का काम किया गया. एससी/एसटी के मुकदमे को हल्की धाराओं में दर्ज होते थे. इसके साथ ही पूर्व डीजीपी ने सपा पर भी जमकर हमला बोला. निशाना साधते हुए कहा- सपा गुंडों की पार्टी है. डकैतों की पार्टी है. आतंकियों के 12 मुकदमे वापस लेने पर अखिलेश की आलोचना हुई थी.

ओवैसी भेड़िया, AIMIM देशद्रोही : बृजलाल राज्यसभा सांसद

वहीं, राज्यसभा सांसद बृजलाल ने मीडिया से बात करते हुए ओवैसी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने ओवैसी को भेड़िया वहीं, AIMIM को देशद्रोही पार्टी करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा- कन्नौज में इत्र व्यापारी के यहां छापा पड़ा. दीवारें नोट उगल रही हैं. 200 करोड़ रुपये की नोट मिलीं. करोड़ों रूपये का सोना मिला. ये पैसा समाजवादी पार्टी का रखा हुआ था.

सांसद बृजलाल ने कहा- अखिलेश यादव ने समाजवादी इत्र लांच किया, वही ये पैसा है. कहा- ये समाजवादी पार्टी का रखा हुआ था और इन्हीं के ये लोग भी हैं. अखिलेश यादव के करीबी के पास से पैसे मिल रहे हैं. इन्होंने जो इत्र बनाया था, उस समाजवादी इत्र पर साइकिल का निशान था. उसका आधा लाल, आधा हरा रंग ये लाल टोपी वालों का झंडा था. ये पैसा इनका है, इसलिए ये लोग नोटबंदी का विरोध कर रहे थे. अब मोदी जी काला धन बरामद कर रहे हैं, तो इनको मिर्ची लग रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details