गोंडा: मतदाता सूची में गड़बड़ी सूचना मिलने पर गोंडा पुलिस ने शुक्रवार आधी रात को कर्नलगंज के करनैलगंज नगर पालिका परिषद कार्यालय पर छापा मारा (Raid on Karnailganj Municipality office) की. एसडीएम हीरालाल के नेतृत्व में कार्यालय पर हुई इस कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं. गोंडा पुलिस ने सभी कमरों, लेखा अनुभाग और सीसीटीवी को सीज कर दिया है.
दरअसल, एडीएम सुरेश कुमार सोनी को देर रात फोन पर सूचना दी गई कि नगरपालिका कार्यालय में रात में मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही है. फर्जी अभिलेखों, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर मतदाता सूची में नाम घटाए बढ़ाए जा रहे हैं. इसी सूचना पर एसडीएम हीरालाल, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह समेत पुलिस और राजस्व कर्मी ने शुक्रवार देर रात को कार्यालय पर छापा मारा. एसडीएम के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंचकर कम्प्यूटर में हो रही गतिविधियों और साक्ष्य को जुटाने में लग गई.