गोण्डा : नवीन सब्जी व फल मंडी में सोमवार को कृषि मेले व गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही व विशिष्ठ अतिथि भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह थे. उन्होंने यहां कृषि मेले व 1000 टन के दो भंडारण गोदाम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में उन्नतशील किसानों को फॉर्म मशीनरी बैंक की चाबी देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में प्रतीक भूषण सिंह, कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह व सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे.
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना. राहुल गांधी पर साधा निशाना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो कहते हैं कि देश के खजाने पर किसानों का अधिकार है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज के प्रधानमंत्री के समय विशेष समुदाय का देश के खजाने पर अधिकार होता था. कांग्रेस के युवराज की सरकार में कृषि बजट 14 हजार करोड़ होता था. अब मोदी सरकार में कृषि का बजट एक लाख 34 करोड़ हो गया है.
'किसानों को गुमराह कर रहा विपक्ष'
राधामोहन सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर भी विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा था. अब कृषि कानूनों पर भी किसानों को गुमराह कर रहा है.
दो गोदाम का किया गया उद्घाटन
कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि आज गोंडा जिले में 1000 टन के 2 गोदाम का उद्घाटन किया गया है. किसान मंडी में अपना सामान लेकर आते थे, लेकिन उनका सामान बिक नहीं पाता था तो मजबूरी में उनको अपना माल वापस ले कर जाना पड़ता था. अब किसानों को अपना माल लेकर वापस लेकर नहीं जाना पड़ेगा. इस गोदाम में अपने अनाज को एक महीने तक फ्री में रख सकते हैं. यह सुविधा हमारे गोंडा भाइयों व किसानों को बहुत अच्छे तरीके से मिलेगी.
19 जिलों के मंडियों में बन रहा गोदाम
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऐसे गोदाम हम उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के मंडियों में बना रहै हैं. दो गोण्डा में बना रहे हैं. दो कृषि कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया है, जिसमें किसानों को बीज, कीटनाशक, खाद की उपलब्धता रहेगी. प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद लगातार योजनाओ का लाभ किसानों को मिले, इसलिए इसी तरह किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है. फॉर्म मशीनरी बैंक से किसानों को सब्सिडी पर ट्रैक्टर व चाबी दी गई है.