उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: क्वारंटीन प्रवासी मजदूर की सांप काटने से मौत

यूपी के गोंडा जिले में प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किए प्रवासी मजदूर की सांप काटने से मौत हो गई. दरअसल युवक हरियाणा में रहकर मजदूरी करता था. गुरुवार को वह हरियाणा से वापस घर आया था, जिसे गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था.

gonda news
गोंडा जिला अस्पताल.

By

Published : May 15, 2020, 7:20 PM IST

गोंडाःजिला स्थित वजीरगंज थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में हरियाणा से आए प्रवासी मजदूरों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. बीती गुरुवार की रात क्वारंटाइन सेंटर पर 16 वर्षीय प्रवासी युवक महेंद्र को एक जहरीले सांप ने काट लिया. लोगों को जानकारी होने पर युवक को डायल 112 पुलिस सेवा को सूचना दी गई. पुलिस एंबुलेंस के साथ प्राथमिक विद्यालय पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन युवक को सांप ने काटा.

गुरुवार को हरियाणा से लगभग 33 की संख्या में मजदूर वजीरगंज थाना क्षेत्र के इमलिया गांव अपने घर पहुंचे थे. यहां पर उनको गांव के स्कूल में ही क्वारंटाइन किया गया था. वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर का शोएब अहमद का कहना है कि स्कूल में क्वारंटाइन किए गए युवक महेंद्र को रात में सांप ने काट लिया था. इसके बाद परिवार वाले युवक को जिला अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन की मार: दो महीने के बच्चे को लेकर पलायन करने को मजबूर मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details