उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएए विरोध: गोण्डा में धारा 144 बेअसर, सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन - गोण्डा की ताजा खबर

देश में नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यूपी के गोण्डा में भी सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए सभी को तितर बितर किया.

etv bharat
सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

By

Published : Dec 20, 2019, 7:48 PM IST

गोण्डा:देश में नागरिक संशोधन कानून विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जिले में भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए सभी को तितर बितर किया.

सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी नितिन बंसल और पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने लोगों को समझने का प्रयास किया. जब लोग नहीं माने, इसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग कर सभी को अलग किया.

यह भी पढ़ें: हम हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति नष्ट करने में विश्वास नहीं करते: मायावती

प्रदर्शन में सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या देखी गई. शांति व्यवस्था बनाने के लिए जगह-जगह पुलिस, पीएसी और महिला पुलिस तैनात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details