गोण्डा: जिले में नगर पालिका परिषद गोण्डा की सीमा का विस्तार किए जाने को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में महत्वूपर्ण बैठक हुई. जिसमें जिलाधिकारी ने प्रभारी नगर निकाय व जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए कि वो आगामी 15 दिनों में नगर पालिका परिषद गोण्डा में शामिल किए जाने वाले गांवों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इसके बाद नगर पालिका की सीमा के विस्तार सम्बन्धी प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा.
बैठक में बताया गया कि नगर पालिका गोण्डा का सीमा विस्तार किए जाने के लिए अब तक 14 गावों का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसमें विकासखंड झंझरी के 10 गांव गिर्द गोण्डा, जानकी नगर, बड़गांव इमलिया गुरदयाल, छावनी सरकार, परेड सरकार, पथवलिया, बभनी कानूनगो, कटहामाफी, केशवपुर पहड़वा, रूद्रपुर विसेन व पूरे शिवा बख्तावर तथा विकासखंड पण्डरीकृपाल के खैरा, दत्त नगर तथा बूढ़ादेवर शामिल हैं. सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी ने बताया कि अभी तक 13 गांवों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. विकासखंड झंझरी स्थित ग्राम पूरे शिवा बख्तावर का प्रस्ताव अभी आना बाकी है.