उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर कसे तंज, कहाः बड़ी-बड़ी कंपनियों को विभाग बेच रही सरकार - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

गोण्डा में प्रियंका गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला किया.

etv bharat
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर कसे तंज

By

Published : Feb 24, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 7:05 PM IST

गोण्डाःकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जिले के गौरा विधानसभा क्षेत्र के मसकनवा बाजार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मंच से प्रियंका गांधी ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, इसलिए युवा यहां से पलायन कर रहा है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी अन्तर्यामी और ज्ञानी हैं, तो उन्हें छुट्टा जानवर क्यों नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी रोजगार नहीं दे रही है. बड़ी-बड़ी कंपनियों को विभाग बेचने का काम किया जा रहा है.

बीजेपी पर हमलावर प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी नीतियों ने देश को बर्बाद कर दिया है. बीजेपी की योजना गरीब को गरीब रखने की है. उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई किसी पर एहसान नहीं करता है. नेता का फर्ज है जनता की मदद करना. वहीं महंगाई और छुट्टा जानवरों पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि महंगाई, छुट्टा जानवर जाति नहीं पूछते, तो आखिर नेता लोगों का जाति धर्म क्यूं पूछते हैं. प्रियंका ने धर्म और जाति के नाम पर वोट न करने की अपील की.

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर कसे तंज

इसे भी पढ़ें- चुनाव बाद BJP सरकार तेल के दामों में वृद्धि करेगी, कहेंगे- यूक्रेन में शुरू है विश्वयुद्धः राजीव शुक्ला

प्रियंका गांधी ने चुनावी मंच से कई लोक लुभावन घोषणाएं भी की. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम महिलाओं को बराबर का सम्मान देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको परिस्थितियों को बदलने के लिए कांग्रेस को लाना होगा. चुनाव चल रहा है आप लोग सोच समझ कर वोट करिये. प्रियंका ने कहा कि आप हमें चुनिये हम दिन रात आपके लिए काम करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उधर बाराबंकी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंची कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा ने छुट्टा जानवरों को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सर्वज्ञानी, अंतर्यामी पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति के छींक आने की खबर हो जाती है, लेकिन प्रदेश का किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं और कहते हैं उसकी उन्हें खबर तक नहीं. प्रियंका ने भाजपा, सपा और बसपा पर जमकर प्रहार किया. प्रियंका ने उपस्थित भीड़ से कहा कि ये तीनों दल एक ही बिसात हैं और आपको गरीब रखना चाहते हैं.

Last Updated : Feb 24, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details