उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा में पेशी पर लाया गया कैदी, आरक्षी को चकमा देकर हुआ फरार - आरक्षी को चकमा देकर कैदी फरार

गोण्डा में मंडल कारागार से पेशी पर लाया गया विचाराधीन कैदी आरक्षी को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया. पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है.

etv bharat
आरक्षी को चकमा देकर हुआ फरार

By

Published : Jul 7, 2022, 10:51 PM IST

गोंडा:जिला कारागार से पेशी पर न्यायालय लाया जा रहा हत्यारोपी कैदी आरक्षी को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी हत्या के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध चल रहा है. कैदी नगर कोतवाली क्षेत्र के निहालपुरवा गांव का रहने वाला है. मौके पर पहुंचे एएसपी शिवराज ने पूछताछ की. पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है.

कैदी आरक्षी को चकमा देकर फरार

जिले में आज मंडल कारागार में पेशी पर लाए गए एक विचाराधीन कैदी श्याम कोरी सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया।. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में कोतवाली नगर थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. वहीं, इस मामले की जांच के लिए सीओ सिटी नगर को नामित किया गया है. वहीं घटना के बाद एएसपी सहित मौके पर पहुंच गए और पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर जानकारी ली.

कैदी आरक्षी को चकमा देकर फरार
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि थाना नगर कोतवाली अंतर्गत गायत्रीपुरम कालोनी निहाल पुरवा निवासी श्याम कुमार कोरी पुत्र शंकर कोरी हत्या के मामले में कारागार में निरुद्ध कैदी था. पेशी के लिए गुरुवार को दोपहर उससे कई अन्य कैदियों के साथ बंद कर गाड़ी में दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सदर हवालात लाया गया था. यहां से दो आरक्षी के साथ दो कैदियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया. उन्होंने आगे बताया कि इंद्रपाल नामक आरक्षी कैदी श्याम को अदालत में पेशी के लिए ले जा रहा था.

रास्ते में एक हैंडपंप के पास उसने पानी पीने की इच्छा जताई. इसी दौरान कैदी आरक्षी को चकमा देकर फरार अपने पिता की साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर फरार हो गया. एएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिले के सभी थानों तथा पड़ोसी जिलों के थानों की पुलिस को सतर्क करते हुए सघन तलाशी कराई जा रही है.अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है. घटना के संबंध में स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. दोषी कर्मचारी कार्रवाई के खिलाफ सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम को जांच अधिकारी नामित किया गया है.

यह भी पढ़ें:मथुरा जिला कारागार में कैदी ने लगाई फांसी


फरार कैदी की हुलिया:सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि फरार कैदी पीला शर्ट पहने हुए है. काले रंग की यामाहा गाड़ी से अपने पिता के साथ भागा है. वह नीले रंग का जूता इसी रंग का जींस पहने हैं. हाथ में गमछा और बाल छोटे हैं उसके हाथ में रक्षा सूत्र बांधा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details