गोंडा: पंचायत चुनाव में दो मई को होने वाली मतगणना के लिए केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. प्रत्येक मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे की व्यवस्था रहेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि मतगणना का कार्य न्याय पंचायतवार होगा. न्याय पंचायत अन्तर्गत जो-जो ग्राम पंचायतें आती हैं, उनकी मतगणना का कार्य न्याय पंचायतवार तीन टेबल्स पर होगा. प्रत्येक टेबल पर 15 कार्मिक रहेगें.
16 ब्लॉकों में 498 कार्यकारी पार्टियां करेंगी मतगणना
जनपद में कुल 166 न्याय पंचायतें हैं, जिसमें तहसील सदर में 52, करनैलगंज में 42, तरबगंज में 40 तथा मनकापुर में 32 न्याय पंचायतों सहित कुल 166 न्याय पंचायतें हैं. 16 ब्लॉकों के लिए 498 कार्यकारी पार्टियां तथा 56 रिजर्व पार्टियों सहित कुल 554 पार्टियां बनाई गई हैं. मतगणना कार्य के लिए कुल 2770 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना सुबह 08 बजे से प्रारम्भ होगी. अधिकारियों, रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाएगा
इन स्थलों पर होगी मतगणना
तहसील सदर अन्तर्गत पंडरी कृपाल ब्लॉक की ग्राम पंचायतों की मतगणना गांधी विद्यालय इन्टर कॉलेज रेलवे कॉलोनी, झंझरी की अलहई महाविद्यालय उम्मेद जोत, मुजेहना की चंद्रशेखर श्याम राजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवगंज धानेपुर तथा इटियाथोक की मतगणना रामदेव प्रसाद शुक्ल स्मारक बालिका इंटर कॉलेज रामदेव नगर इटियाथोक तथा ब्लॉक रुपईडीह की मतगणना पार्वती देवी इंटर कॉलेज आर्य नगर छितौनी में होगी.
इसी प्रकार तहसील करनैलगंज अन्तर्गत ब्लॉक हलधरमऊ की ग्राम पंचायतों की मतगणना रघुराज शरण महाविद्यालय नकहा बसंत, परसपुर की तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज, कटरा बाजार की भारतीय इंटर कॉलेज तथा करनैलगंज की मतगणना मण्डी समिति करनैलगंज में होगी.