गोण्डा:तेजी से बढ़ रही जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए शासन ने अंतरा इंजेक्शन की सफलता के बाद अब अंतरा दिवस का आयोजन करने का निर्देश दिया है. अंतरा दिवस का आयोजन लोगों को जागरूक करने के लिए किया जाएगा. इसमें परिवार नियोजन संबंधी परामर्श से लेकर गर्भनिरोधक आदि तक की जानकारी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-गोण्डा: पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 1 कुंतल 65 किलो माल बरामद
अंतरा दिवस का आयोजन
जिले में प्रजनन स्तर 4 प्रतिशत हो गया है. इसको 2 प्रतिशत पर लाने के लिए सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. अभियान की सफलता के लिए युवा दंपतियों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. परिवार कल्याण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों पर कैंप लगाकर अंतरा इंजेक्शन गर्भनिरोधक गोलियां दी जाएंगी.