गोंडा:लॉकडाउन के बीच लोगों को जीवनयापन में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने सरकारी राशन और गल्ले की दुकान से गरीबों को राशन वितरित करने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद कुछ कोटेदार गरीबों को पूरा राशन नहीं दे रहे हैं और उन्हें परेशान करने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी सिलसिले में जिले के झंझरी ब्लॉक के कपूरपुर गांव, डढ़वा दशमतिया व करनैगंज तहसील चतरौली गांव के ग्रामीणों शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
गोंडा: गरीबों को नहीं मिल रहा पूरा राशन, कोटेदार कर रहे मनमानी - कोटेदार कर रहे मनमानी
गोंडा में सरकार की निर्देशों के बाद भी कोटेदारों ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं और घटतौली की खबर सामने आ रही है. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत ने कुछ ग्रामीणों से बातचीत की है.
villagers not getting full ration
जब इस बारे में जिला पूर्ति अधिकारी विरेंद्र कुमार महान से जब ईटीवी भारत ने बात की, तो उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर शिकायत मिली है. ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जा रही है. ईटीवी भारत के माध्य के माध्यम से झंझरी ब्लॉक के कपूरपुर गांव, डढ़वा दशमतिया व करनैगंज तहसील चतरौली गांव में कोटेदार की शिकायत मिली है. जिसके खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.