गोण्डा: जिले में रेप के मुकदमे में समझौता करने और पट्टे की विवादित जमीन को हासिल करने के लिए एक व्यक्ति ने अपने साथियों से अपने ऊपर गोली चलवाई और इसके बाद अपने तीन विरोधियों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर अस्पताल में भर्ती हो गया. जांच के बाद इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी और उस पर हमला करने वाले उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह है पूरा मामला
जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के रैकवार पुरवा अकौनी निवासी शिवकुमार पासवान पुत्र झब्बर पासवान द्वारा 11 मई को सूचना दी गयी की अशोक मिश्रा उर्फ टेंनु, प्रदीप तिवारी, नन्कू पासवान द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर रात में उसे गोली मारी गई है. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
एसपी ने किया मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में विवेचना की गई तो पता चला कि वादी वर्ष 2019 में रेप के मुकदमें में जेल गया था. रेप का मुकदमा राम आशीष पासवान की पत्नी ने दर्ज कराया था. वहीं, नन्कू पासवान से उसका तालाब के पट्टे का विवाद था. उसी द्वेष के कारण शिवकुमार ने कोटेदार के मकान पर छोटकू उर्फ शैलेन्द्र व दयाराम प्रकाश सिंह, मंगनू व प्रदीप से खुद के ऊपर फायरिंग कराई थी. इसके बाद शिवकुमार ने अपने विरोधियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया, लेकिन पुलिस की विवेचना में फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया है.