गोण्डा: जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के धोबहाराय गांव के समीप सुतली बम मिलने से हड़कंप मच गया. झाड़ियों मे छिपाकर रखे गए इस विस्फोटक का पता उस वक्त चला जब एक गाय घास चरते हुए वहां पहुंच गई. सुतली बम पर गाय का पैर पड़ते ही विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
गोण्डा : लॉकडाउन में सुतली बम विस्फोट से मचा हड़कम्प - गोण्डा में लॉकडाउन
यूपी के गोण्डा में लॉकडाउन के दौरान कटरा बाजार थाना क्षेत्र में सुतली बम मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु की और चार सुतली बम को डिस्पोज किया.
घायल जानवर को इलाज के लिए पशु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को सूचना पर मौके पर डॉग स्क्वॉयड की टीम भी मौके पर पहुंची है और विस्फोटक मिलने वाले जगह पर छानबीन की.
क्षेत्राधिकारी करनैलगंज कृपाशंकर कनौजिया ने बताया कि धोबहाराय राय गांव के समीप झाड़ियों मे पटाखा छिपा कर रखा गया था. जिस पर एक गाय का पैर पड़ने से विस्फोट हो गया और गाय घायल हो गई, उसका इलाज कराया जा रहा है. मौके से 4 पटाखे बरामद हुए हैं, जिन्हें डिस्पोज करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.