गोंडा:बाराबंकी में नकली शराब से हुई मौतों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जिले में सरकारी ठेके की दुकान पर नकली शराब बेचने का मामला सामने आया है. धानेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली शराब बेचने की सूचना पर सरकारी ठेके की दुकान पर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार. पुलिस की बड़ी कार्रवाई...
- पुलिस ने सरकारी ठेके की दुकान पर छापा मारकर 128 शीशी नकली शराब बरामद की है.
- पुलिस ने दो आरोपियों दीनदयाल तिवारी और तुषारकान्त रोहित को भी गिरफ्तार किया है.
- पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.
- अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने इस मामले की जानकारी दी.
बाराबंकी में हुई घटना के बाद जिले में अवैध शराब बनाने व बेचने के खिलाफ लगातार अभियान चलाया गया. इसी क्रम में शनिवार को धानेपुर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. थाना क्षेत्र अंतर्गत बग्गी रोड पर संचालित देशी शराब के ठेके पर छापा मारकर 128 सीसी नकली शराब बरामद की गई है. रेडिको ब्राचेन एंड लि. के नकली ढक्कन व आबकारी विभाग की मुहर लगी हुई है. इस मौके से सेल्समैन दीनदयाल व केयरटेकर तुषार कांत रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, गोंडा
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरकारी ठेके के मालिक राजेश वैश्य के निर्देश पर नकली शराब बेची जा रही थी. पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम धारा 60 भादवि की धारा 259, 272, 273, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.