उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: प्राइवेट स्कूल में ब्लास्ट, जांच में डेटोनेटर और बैट्री बाक्स बरामद - police investigated bomb blast in private school

गोण्डा जिले में रविवार को एक प्राइवेट स्कूल में हुए विस्फोट के मामले में जांच के दौरान डेटोनेटर, बैट्री बाक्स, जिलेटिन की छड़ें और करीब 400 मीटर लंबा तार बरामद किया गया है. मामले की गहनता से जांच करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया है.

प्राइवेट स्कूल में हुए ब्लास्ट की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार

By

Published : Jul 22, 2019, 10:21 PM IST

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में बडगांव स्थित निजी स्कूल में रविवार की सुबह में हुए बम विस्फोट के मामले की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान स्कूल में डेटोनेटर, बैट्री बाक्स, जिलेटिन की छड़ें और करीब चार सौ मीटर लंबा तार बरामद किया है.

प्राइवेट स्कूल में हुए ब्लास्ट की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार

सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच के लिए अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया है. सोमवार को विस्फोट की जांच के लिए फैजाबाद से आईबी टीम और लखनऊ से एक स्पेशल टीम मौके पर पहुंची. टीम घटनास्थल और बरामद सामग्री का बारीकी से मुआयना किया.

क्या है पूरा मामला-

  • खोंडारे थाना क्षेत्र के बनगांव स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में रविवार की सुबह तेज धमाके के साथ बम विस्फोट हुआ था.
  • स्कूल के शौचालय में हुए विस्फोट से दीवार में छेद हो गया था और दरवाजा टूटकर बिखर गया था.
  • विस्फोट की आवाज से पूरे इलाके मे दहशत फैल गई थी. गांव के लोगों ने इसकी सूचना खोंडारे पुलिस को दी.
  • इसके अलावा स्कूल प्रबंधक शमशेर अहमद की भूमिका भी संदेह के दायरे में है.
  • इसकी जांच सीओ मनकापुर को सौंपी गई है.
  • जांच के दौरान स्कूल से डेटोनेटर बाक्स, जिलेटिन छड़ें और तार बरामद किया गया है.

विस्फोट की तीव्रता और अन्य पहलुओं की जांच के लिए बीडीएस (बाम्ब डिस्पोजल स्क्वायड) को बुलाया गया है. जिले स्तर से भी जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसकी गहराई से पड़ताल की जा रही है.
महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details