गोंडा:जनपद के कौंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों 16 अगस्त को रिटायर्ड गन्ना सुपरवाइजर की हत्या का पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम ने खुलासा कर दिया. रिटायर्ड गन्ना सुपरवाइजर को मारने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका अपना बेटा है. बता दें कि चंद रुपयों के लालच में बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की साजिश की अंजाम दिया था.
बेटे ने खून के रिश्ते को किया कलंकित, चंद पैसों के लालच में की पिता की हत्या - Police exposed murder case
गोंडा के कौंडिया थाना क्षेत्र में 16 अगस्त को रिटायर्ड गन्ना सुपरवाइजर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-वृद्धों व महिलाओं से लूट करने वाले चार टप्पेबाज पुलिस के हत्थे चढ़े
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया की आरोपी बेटे प्रवीण तिवारी ने ही पैसे के लालच में पिता की हत्या कर दी. बेटे के मुताबिक उसका पिता अपने दो और बेटों पर पैसा खर्च करता था. इसी से नाराज बेटे प्रवीण तिवारी ने अपने साथी राम कृपाल पाठक के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, 4600 रूपये नकद और शव को छुपाने के लिए प्रयोग में लाई गई चादर बरामद कर ली है.