उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: अल्पना तिवारी मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, रंजिश में की गई हत्या - police disclosed alpana tiwari murder case

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में 9 अक्टूबर की रात महिला की हत्या कर के शव को खेत मे फेंक दिया गया था, जिसमें पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी गावं का ही युवक सुरेन्द्र चौहान है, जिसने महिला को उसके खिलाफ गवाह बनने पर हत्या कर दी.

महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2019, 10:46 AM IST

गोण्डा: वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव मे महिला की हत्या के मामले मे पुलिस को सफलता मिली है. हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गांव के ही युवक सुरेन्द्र चौहान पर हत्या का आरोप है और पुलिस ने आरोपी दिव्यांग युवक को जेल भेज दिया है.

महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
इसे भी पढ़ें-गोण्डा : चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

गवाह बनने पर की महिला की हत्या

  • मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का है.
  • 9 अक्टूबर की रात एक महिला की हत्या कर शव गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया था.
  • मृतका अल्पना तिवारी के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई में जुट गई थी.
  • जांच के दौरान पता चला कि गांव के ही युवक ने अल्पना तिवारी की हत्या की है और फरार हो गया है.
  • आरोपी युवक सुरेन्द्र चौहान के खिलाफ कई केस दर्ज हुए हैं.
  • फर्जी तरीके से इस युवक ने अपने बाबा की जमीन अपने और अपने परिजनों के नाम करा ली थी.
  • दोनों मामलों में अल्पना तिवारी गवाह थीं और महिला की गवाही से सुरेन्द्र चौहान का जेल जाना तय था.
  • जिसके चलते सुरेन्द्र ने महिला की हत्या कर दी और शव खेत में छिपा दिया.
  • जांच के दौरान पुलिस को हत्या के साक्ष्य मिले थे.
  • आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details