गोण्डा: जिले में तरबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघहाभोज गांव के पास बीते दिनों युवक की हत्या कर शव मिलने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. युवक की हत्या उसके मामा ने पुरानी रंजिश में की थी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी कलयुगी मामा संतोष चौबे को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है. पुलिस ने एक मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
गोण्डा: कलयुगी मामा ने की थी भांजे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - तरबगंज थाना क्षेत्र
यूपी के गोण्डा में पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है. आरोपी की हत्या उसके मामा ने की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि तरबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघहाभोज गांव में 18 अक्टूबर को पुष्पेंद्र की हत्या कर शव गांव के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी को तरबगंज थाना क्षेत्र के पास पकड़ी गभौरा से गिरफ्तर किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से आलाकत्ल और मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.