उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: यातायात नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, नाबालिग को ट्रैक्टर-ट्राली चलाते पुलिस ने पकड़ा - rule of the road

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में यातायात नियमों की अनदेखी कर एक नाबालिग ट्रैक्टर-ट्राली चला रहा था. पुलिस ने नाबालिग को ट्रैक्टर-ट्राली चलाते हुए पकड़ा.

गोंडा ताजा समाचार.

By

Published : Aug 3, 2019, 7:49 AM IST

गोंडा: सूबे की सरकार यातायात नियमों पर लगातार सख्ती कर रही है, लेकिन लोगों में नियमों के प्रति खौफ नहीं है. यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते सड़कों पर नाबालिग भी ट्रैक्टर-ट्राली चला रहे हैं. जिले के जयनारायण चौराहे पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चलाते हुए नाबालिग को पकड़ा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. लड़के की उम्र लगभग 12 वर्ष है.

एआरटीओ संजीव कुमार ने जानकारी दी.

बिना लाइसेंस चला रहा था ट्रैक्टर

  • जनपद के रेलवे स्टेशन के पास जयनारायण चौराहे पर पुलिस ने एक नाबालिग को ट्रैक्टर ट्राली चलाते हुए पकड़ा.
  • नाबालिग के साथ एक अरुण नाम का युवक भी था.
  • युवक ने बताया यह ट्रैक्टर जमुनियाबाग के रामकरण भट्ठे की है.
  • युवक ने कहा कि गांव में खड़ंजा लग रहा है, वहीं ईंट गिराने जा रहे हैं
  • उसने बताया कि उनके पास लाइसेंस नहीं है.

नियमों के उल्लंघन पर जेल का प्रावधान

  • इस पूरे मामले पर एआरटीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हम यातायात के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.
  • उन्होंने बताया कि जुर्माने की राशि बढ़ा कर 2500 रुपये कर दी गई है.
  • एआरटीओ ने कहा कि नियम का उल्लंघन करने पर नाबालिग बच्चों के अभिभावकों को जेल का प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details