उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, कई आरोपी गिरफ्तार

यूपी के गोंडा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय है. इसी क्रम में वजीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 315 बोर के 3 निर्मित तमंचे और 12 बोर के 4 अर्ध निर्मित तमंचे बरामद किए हैं. साथ ही अलग-अलग थाना क्षेत्र से कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Apr 3, 2021, 4:29 AM IST

गोंडाः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय है. अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में वजीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 315 बोर के 3 निर्मित तमंचे और 12 बोर के 4 अर्ध निर्मित तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 4 नाल 12 बोर और 2 नाल 315 बोर के जब्त किए हैं. साथ ही कारतूस के अलावा असलहा बनाने का सामान भी बरामद किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

अवैध असलहा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

एसपी के मुताबिक वजीरगंज थाना क्षेत्र के धनेश्वरपुर गांव में अवैध असलहे की फैक्ट्री की सूचना मिली थी. इसी क्रम में पुलिस ने दबिश देकर मौके से एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से अवैध असलहे, कारतूस और असलहा बनाने का सामान बरामद किया है. इसी क्रम में देहात कोतवाली क्षेत्र में अवैध असलहे के साथ 1 युवक को, छपिया थाना क्षेत्र में अवैध असलहे के साथ 2 तस्करों को, कौड़िया थाना क्षेत्र में अवैध असलहे के साथ 1 अभियुक्त को, थाना कटरा बाजार थाना क्षेत्र में अवैध असलहे के साथ 1 असलहा तस्कर को तो वहीं मोतीगंज थाना क्षेत्र में अवैध असलहे के साथ 1 युवक को, धानेपुर थाना क्षेत्र में भी 2 अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने 2 असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021: गोंडा में पुलिस ने जब्त किए 7 लाख रुपये

एसपी ने किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र का कहना है की पंचायत चुनाव को देखते हुए अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इसी तरह की प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी. इस क्रम में वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से अवैध असलहा और बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details