उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार - अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

गोंडा जिले में कौड़िया पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस दौरान 7 निर्मित, 2 अर्थ निर्मित, अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया गया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Apr 14, 2021, 8:03 PM IST

गोंडाः जिले के थाना कौड़िया पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आगामी पंचायत चुनाव में असलहो को खपाने वाली अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस दौरान सात निर्मित, दो अर्थ निर्मित, अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया गया है. साथ ही एक आरोपी शमशेर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पुलिस कार्यालय में पूरी घटना का खुलासा किया.

एएसपी शिवराज ने किया खुलासा

बताते चले कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए गोण्डा पुलिस को अवैध शस्त्र रखने और उनका निर्माण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. थाना कौड़िया और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पूरे निधि अहियाचेत में कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे हैं.

सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश देकर अभियुक्त शेरबहादुर पुत्र नरसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 02 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, 01 अदद कारतूस, और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए. यह तमंचे पंचायत चुनाव में बेचकर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से बनाए जा रहे थे. इससे पूर्व भी अभियुक्त शेरबहादुर थाना कौड़िया पुलिस द्वारा वर्ष 2018 में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कौड़िया में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी न होने पाएः सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details