गोंडाः कटरा थाना पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 4 बने हुए अवैध असलहा, 6 अर्ध निर्मित असलहा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
गोंडा: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई असलहे बरामद - police busted illegal arms factory
गोंडा जिले के थाना कटरा बाजार पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने बताया कि वह शस्त्र बनाकर बेचा करता था.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि कटरा बाजार थाना पुलिस को मुखबिर से पतहलिया बाबा स्थान के पास स्थित बाग अवैध शस्त्र बनाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने दबिश देकर आरोपी अली अहमद को गिरफ्तार कर लिया है.
मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह काफी दिनों से अवैध शस्त्र फैक्ट्री लगा रखा है. वहीं से असलहों का निर्माण कर बिक्री करता है.