उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा में पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, इलेक्ट्रानिक सामानों की किया करते थे चोरी - गोण्डा की न्यूज़

गोण्डा में सामान चोरी करने वाले शातिर गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किये गये.

गोण्डा में पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, इलेक्ट्रानिक सामानों की किया करते थे चोरी
गोण्डा में पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, इलेक्ट्रानिक सामानों की किया करते थे चोरी

By

Published : Feb 21, 2021, 7:02 PM IST

गोण्डाः जिले में बढ़ रहे अपराध और चोरी की घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक के कार्रवाई के निर्देश दिये थे. जिसका असर देखने को मिला. पुलिस ने चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एलईडी, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गीजर, इन्वर्टर, मिक्सी, साउन्ड, कूलर समेत कई इलेक्ट्रानिक सामान बरामद हुए हैं. वहीं दोनों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी करने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़े सामान चोर

आपको बता दें कि इटियाथोक कस्बे में बीते 18 फरवरी को गुप्ता इलेक्ट्रानिक की दुकान से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें लाखों के सामान की चोरी की गयी थी. दुकान के मालिक ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये चोरों ने बताया है कि ये दुकानों की डुप्लीकेट चाभी बनाकर उसका ताला खोल देते थे. इसके बाद सामान और नगदी की चोरी कर फरार हो जाये करते थे. हालांकि पकड़े जाने पर दुकान का सारा सामान बरामद किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details