गोण्डाः जिले में प्रतिबंधित पशुओं के तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक तस्कर घायल हो गया. पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों तस्करों पर 25-25 हजार के इनाम है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़
जिले के करनैलगंज थाना पुलिस को प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी की जानकारी हुई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस स्वाट टीम से तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें तस्करों और पुलिस के बीच करीब 14 राउंड गोली चली. इस दौरान गोली लगने से कोतवाल संतोष सिंह और एक तस्कर घायल हो गया. पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद दो तस्करों सुकई और शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है. मौके पर सीओ और एसडीएम की टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच की. पुलिस टीम ने मौके से प्रतिबंधित पशु, चाकू, चापड़, काटने का ठेला और तमंचा समेत कारतूस बरामद कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी है.