सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम गोंडाः जिले में मंगलवार को पुलिस व एसओजी टीम ने नकली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नकली नोट छापने वाले मामा-भांजे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5.90 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ नोट छापने वाला प्रिंटर, नकली पिस्टल व कार बरामद की है. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने जाली नोट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों नरसिंह नारायण, दिलीप कुमार तिवारी और ननके शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 लाख 90 हजार की जाली नोट और 95 हजार असली नोट के साथ-साथ आरोपियों के पास से जाली नोट बनाने के उपकरण, पुलिस का लोगो लगी हुई एक स्विफ्ट कार बरमाद की है. वहीं, एक नकली पिस्टल भी बरामद हुआ है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली नगर क्षेत्र के सोनी गुमटी के पास जाली नोटों के लेनदेन को लेकर खड़े थे. जहां से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल जिले में बड़े पैमाने पर जाली नोट बनाने का कार्य किया जाता था और लोगों को झांसा देकर जाली नोटों को बाजारों में उसे खपाने का कार्य किया जा रहा था.
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने जाली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर गोंडा और बहराइच के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा जिले में बड़े पैमाने पर जाली नोट बना करके उसे खपाने का कार्य बीते कुछ समय से किया जा रहा था. गोंडा के रहने वाले आरोपी नरसिंह नारायण और दिलीप कुमार तिवारी द्वारा बहराइच के रहने वाले अपने सहयोगी ननके शर्मा के साथ मिलकर के इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था. आरोपियों के पास से 5 लाख 90 हजार की जाली नोट और 95 हजार की असली नोट बरामद हुई है. आरोपियों के पास से जाली नोट बनाने के उपकरण एक गाड़ी और एक नकली पिस्टल भी बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.