उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: डकैती की योजना बनाते तीन शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, अवैध हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में पुलिस ने अवैध असलहा और आधा दर्जन कारतूस के साथ तीन शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट भेज दिया है.

ETV Bharat
तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

By

Published : Dec 25, 2019, 8:49 AM IST

गोण्डा: परसपुर पुलिस ने तीन अदद अवैध असलहा और आधा दर्जन कारतूस के साथ तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी निरीक्षक राम अवतार सिंह यादव पुलिस फोर्स के साथ शाम को जांच करने निकले थे. तभी राजापुर के समीप डकैती की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को धर दबोचा.

तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
  • अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक आरके नय्यर ने अभियान चलाया है.
  • अभियान के चलते सभी थानों के पुलिस को निर्देशित किया गया है कि पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण में निकले.
  • रात में उपनिरीक्षक सुरेश मणि मिश्र, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र पाल, रामकुमार सिंह, राम प्रीत यादव, अभिषेक यादव, धीरज वर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले.
  • राजापुर के सरकारी स्कूल के समीप डकैती की योजना बनाते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों की तलाशी ली और उनके पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया.
  • पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पवन पासी, पल्लू पासील और पटमेश्वरी सिंह बताया.
  • पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के पास से तीन अदद देसी तमंचा 12 बोर, तीन अदद जिंदा कारतूस, तीन अदद भरूवा कारतूस बरामद किया.
  • पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय के लिए रवाना कर दिया.

इसे भी पढ़ें-गोण्डा: महिलाओं के लिए रात में विशेष पीआरवी, सहायता मांगने पर घर तक पहुंचाएंगी

परसपुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते समय तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है. यह तीनों हार्डकोर क्रिमिनल्स हैं. इनमें से एक पटमेश्वरी सिंह पर 13 मुकदमे दर्ज हैं और दोनों की क्रिमनल हिस्ट्री पता की जा रही है.
- महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details