गोण्डा: परसपुर पुलिस ने तीन अदद अवैध असलहा और आधा दर्जन कारतूस के साथ तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी निरीक्षक राम अवतार सिंह यादव पुलिस फोर्स के साथ शाम को जांच करने निकले थे. तभी राजापुर के समीप डकैती की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को धर दबोचा.
- अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक आरके नय्यर ने अभियान चलाया है.
- अभियान के चलते सभी थानों के पुलिस को निर्देशित किया गया है कि पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण में निकले.
- रात में उपनिरीक्षक सुरेश मणि मिश्र, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र पाल, रामकुमार सिंह, राम प्रीत यादव, अभिषेक यादव, धीरज वर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले.
- राजापुर के सरकारी स्कूल के समीप डकैती की योजना बनाते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों की तलाशी ली और उनके पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया.
- पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पवन पासी, पल्लू पासील और पटमेश्वरी सिंह बताया.
- पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के पास से तीन अदद देसी तमंचा 12 बोर, तीन अदद जिंदा कारतूस, तीन अदद भरूवा कारतूस बरामद किया.
- पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय के लिए रवाना कर दिया.