उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - लूट का पुलिस ने किया खुलासा

गोंडा में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों हुए लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. उन्होंने लूट में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
लूट का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jan 21, 2022, 10:23 PM IST

गोंडाः जिले में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों हुए लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें शामिल अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस लूटकांड में पेट्रोल पंप से 2 लाख रुपये की लूट हुई थी. इसके साथ ही लुटेरों ने मारपीट भी की थी. इस मामले की जांच के लिए पुलिस लगातार सक्रिय थी. इसके साथ ही स्वाट और सर्विलांस की टीम भी जांच में जुटी हुई थी. जिसमें उन्हें सफलता मिली और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसके कब्जे से 1 लाख 95 हजार रुपये बरामद कर लिये गये हैं. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध असलहे, कारतूस और 2 बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि पेट्रोल पंप पर पूर्व में काम कर रहे पिंटू नें अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले पेट्रोल पंप पर पहुंचकर हाथापाई की और उसके बाद रुपये लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- पंखे से लटकी मिली विवाहिता, मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

पुलिस ने जांच के दौरान पहले पिंटू को गिरफ्तार किया और फिर उसकी निशानदेही पर सुशील सिंह और उसके साथी सूरज सिंह सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से 1 लाख 95 हजार रुपये बरामद कर लिये गये हैं. वहीं अवैध असलहा और बाइक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त परसपुर और कर्नलगंज इलाके के रहने वाले है और सेल्समैन परसपुर का रहने वाला है. जनपद पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया है और विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये इनाम देने घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details