गोण्डा: गोण्डा जिले में 21 जुलाई को खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस ने एक और अरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने सयुक्त रूप से कार्य करने हुए बिहार निवासी अफसर इमाम खान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
स्कूलब्लास्ट अरोपी गिरफ्तार-
- पुलिस पूछ ताछ में आरोपी ने घटना में शामिल होना स्वीकार किया है.
- आरोपी बिहार सासाराम से पत्थर तोड़ने वाले जेलेटिन की रॉड लेकर आया था.
- जिसके बाद जिलेटिन रॉड का प्रयोग विस्फ़ोट में किया था.
- स्कूल प्रबंधक शमशेर आलम खान और हामिद अशरफ ने घनिष्ठ मित्रता थी शमशेर ने स्कूल निर्माण के लिए कई किश्तों में पैसा ले रखा था.
- आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते पैसा वापस न दिए जाने के बाद दोनों के बीच अनबन हो गया था.
- इसी को लेकर स्कूल ब्लास्ट करने के लिए साजिश रची गई थी.
- पूर्व गिरफ्तार वसीम और साहिल से पूछताछ में स्पष्ट हो गया है.
- हामिद ने स्कूल प्रबंधन को मारने व उसके स्कूल को बम से उड़ाने के लिए गिरफ्तार हुए आरोपी अफसर इमाम खान और एक व्यक्ति को ठेका दिया गया था.
- अशरफ इमाम खान ने ही अपने अन्य साथियों के साथ घटना में प्रयुक्त जिलेटिन स्टिक डेटोनेटर फ्यूज वायर और ड्राई बैटरी चार्जर सासाराम बिहार जाकर खरीदा था.