उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा में फर्जी मजिस्ट्रेट को पुलिस ने किया गिरफ्तार - अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार

यूपी के गोण्डा में पुलिस ने एक फर्जी मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार किया है. फर्जी मजिस्ट्रेट गोण्डा के पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर रहा था. साथ ही जिले के दो भाजपा विधायकों से बात कराने का दबाव बना रहा था.

etv bharat
गिरफ्तार.

By

Published : Aug 9, 2020, 3:16 AM IST

गोण्डा: जनपद में एक युवक को मजिस्ट्रेट बनकर रौब झाड़ना महंगा पड़ा. युवक खुद को उन्नाव जिले के सिविल कोर्ट का अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट बताकर गोण्डा के पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर रहा था. साथ ही जिले के दो भाजपा विधायकों से बात कराने का दबाव बना रहा था.

पुलिस कंट्रोल रूम में 5 अगस्त को एक युवक ने फोन किया. युवक ने खुद को उन्नाव जिले के सिविल कोर्ट का अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुमार बताया. फोन पर युवक ने जिले के तरबगंज क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रेम नरायण पांडेय और मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भइया से बात कराने के लिए कहा. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ने असमर्थता जताई तो युवक ने दबाव बनाने की कोशिश की. दूसरे दिन फिर युवक ने कंट्रोल रूम मे फोन कर श्रावस्ती जिले का सीयूजी नंबर मांगा. युवक की भाषाशैली पर शक होने पर पुलिसकर्मी अभय सिंह कुशवाहा ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को देते हुए कोतवाली नगर मे एफआईआर दर्ज कराई थी.

एसपी के निर्देश पर शनिवार को जिले की स्वाट और कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने फर्जी मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि पकड़े गए शख्स का नाम सूरज पटेल है. वह लखीमपुर खीरी जिले के थाना मोहम्मदी के गांव मोहम्मदपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details